Hindi, asked by meenusahota29, 11 months ago

'इतना तो हो ही गया कि नौ दस प्राणियों की जान बच गई। वे सब तो आशीर्वाद देंगें'-मोती
के इस कथन के आलोक में उसकी विशेषताएँ बताइए।

Answers

Answered by dikshasingh27
82

इस कथन से स्पष्ट होता है कि मोती में परोपकार और दया की भावना है। वह कांजीहौस के बाड़े की कच्ची दीवार तोड़ देता है जिससे नौ - दस जानवर निकल कर भाग जाते हैं। गधों को तो वह स्वयं धक्के देकर बाहर निकालता है। मोती सच्चा मित्र भी है। हीरा की रस्सी वह  तोड़ नहीं सका था इसलिए वह स्वयं बड़े से भागकर नहीं गया बल्कि हीरा के पास ही बैठा रहा और सुबह होने पर उसे भी चौकीदार ने मोटी रस्सी से बांध दिया और बहुत मारा।

मोती बहादुर भी  है। अपने बल पर वह सींग मार मारकर बाड़े की कच्ची दीवार तोड़ देता है जिससे बाडे़  में कैद जानवर बाहर भाग जाते हैं।

Similar questions