Hindi, asked by harshitjaiswalrns, 10 months ago

इतने ऊँचे उठो कविता का कवि का परिचय देते हुए बताइए कि कवि धरती को स्वर्ग क्यों बनाना चाहते हैं?कविता के आधार पर स्पष्ट करें।

Answers

Answered by Kapirajmeenu
5

Explanation:

प्रस्तुत पंक्तियों में, सभी भेदभावों से ऊपर उठकर समाज में समानता का भाव जगाने की बात कही गई है।

अर्थ: प्रस्तुत पद्य पंक्तियों में कवि कहते हैं कि हमें नए समाज निर्माण में अपनी नई सोच को जाति, धर्म, रंग-द्वेष आदि जैसे भेदभावों से ऊपर उठकर सभी को समानता की दृष्टि से देखना चाहिये। जिस प्रकार वर्षा सभी के ऊपर समान रूप से होती है उसी प्रकार हमें भी सभी के साथ समान रूप से पेश आना चाहिए। हमें नफरत की आग को समाप्त कर समाज में मलय पर्वत से आने वाली हवा की तरह शीतलता और शांति लाने का प्रयत्न करना चाहिए।

Answered by pal999724
0

Answer:

ve kon h jo vyakti ko gagan sadarsh ucha karte h

Similar questions