Hindi, asked by sauravkumartaxi12, 8 months ago

IU
"कोपिड की समस्या के कारण
पढाई से जुड़ी परेशान मोका
जिय
पारनेहए मित्र को पत्र लिलिया​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

लॉकडाउन में बच्चों को व्यस्त रखने के लिए शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई अभिभावकों व बच्चों और शिक्षकों सभी के लिए मुसीबत बन गई है। बच्चों का अधिकांश समय ऑनलाइन स्टडी के कारण मोबाइल, लैपटॉप पर गुजर रहा है। शिक्षक भी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पाठ बनाने से परेशान हैं।

वहीं अभिभावकों को परेशानी है कि बच्चा सारा दिन मोबाइल से चिपका रहता है। गांवों में बिजली न आना, तकनीकी ज्ञान में कमी, व्हाट्सएप व इंटरनेट न होने की समस्या के कारण बच्चे ऑनलाइन पढ़ नहीं पा रहे। शहरों में बच्चे सारा दिन ऑनलाइन पढ़ाई करने के बाद भी पाठ नहीं समझ पा रहे।

सारा दिन मोबाइल में लगा रहता है बच्चा

पैराडाइज कॉलोनी गंगानगर निवासी प्रीति का कहना है कि दो बेटे सारांश और क्रिस हैं। जिस दिन से ऑनलाइन क्लास शुरू हुई है, बच्चा सारा दिन मोबाइल में लगा रहता है। आंखों में दर्द, सर दर्द, हाथ में दर्द हो जाता है। मोबाइल भी बच्चों के कारण पूरे दिन व्यस्त रहता है। बच्चा फ्री ही नहीं हो पाता।

सिर व आंख में दर्द की परेशानी, याददाश्त हो रही कम

नवीं क्लास में पढ़ने वाले देव शर्मा की मां मोनिका कहती हैं कि जब से बच्चे ने ऑनलाइन पढ़ना शुरू किया है उसे आंखों में समस्या होने लगी है। याद करने की शक्ति भी कम हो रही है। क्योंकि बच्चा हर चीज कंप्यूटर पर सेव कर लेता है। किताब से तो कोई पढ़ाई हो नहीं रही, जिसमें बच्चा याद भी करे। जिस तरह मोबाइल आने से हमें नंबर याद होना बंद हो गया है। उसी तरह से ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों की मेमोरी लॉस हो रही है।

Similar questions