Hindi, asked by hari848, 8 months ago

iv) ऐसा व्यापक और भयंकर सूखा कभी नहीं पड़ा। पदबंध छाँटिए और उनके प्रकार बताइए.
क) ऐसा व्यापक, विशेषण पदबंध
ख) ऐसा व्यापक और भयंकर, सर्वनाम पदबंध
ग) ऐसा व्यापक और भयंकर सूखा, संज्ञा पदबंध
घ) अयंकर सूखा, संज्ञा पदबंध
Send ans fast plz fast

Answers

Answered by sk20up
6

Answer:

क) ऐसा व्यापक, विशेषण पदबंध

here is your answer

Answered by chamilmajumder
0

Answer:

क) ऐसा व्यापक, विशेषण पदबंध

विशेषण पदबंध परिभाषा – जब कोई पद समूह किसी संज्ञा, सर्वनाम की विशेषता बताए तो उसे विशेषण पदबंधकहते हैं।

पदबन्द (Phrase) – जब कोई शब्द वाक्य में प्रयुक्त होता है तो उसे पद कहते हैं और जब एक से अधिक पद मिलकर एक व्याकरणिक इकाई का काम करते हैं, तब उस बँधी हुई इकाई को ‘पदबन्ध‘ कहते हैं। अतः पदबन्ध में एक से अधिक पद होते हैं, वे सब परस्पर बद्ध होते हैं तथा वे मिलकर एक स्वतंत्र इकाई के रूप में घटक बनाते हैं।

Explanation:

विशेषण पदबंध में एक पदबंध शीर्ष पद पर स्थित होता है तथा शेष पद प्रविशेषण बनकर प्रयुक्त होते हैं। जैसे – कपिल बहुत अच्छा खिलाङी है। यहाँ 'बहुत अच्छा' विशेषण पदबंध है क्योंकि यह खिलाङी की विशेषता प्रकट करता है। 'अच्छा' शीर्ष पद है तथा 'बहुत' प्रविशेषण 'अच्छा' की विशेषता प्रकट कर रहा है। पदबन्द (Phrase) – जब कोई शब्द वाक्य में प्रयुक्त होता है तो उसे पद कहते हैं और जब एक से अधिक पद मिलकर एक व्याकरणिक इकाई का काम करते हैं, तब उस बँधी हुई इकाई को 'पदबन्ध' कहते हैं। अतः पदबन्ध में एक से अधिक पद होते हैं, वे सब परस्पर बद्ध होते हैं तथा वे मिलकर एक स्वतंत्र इकाई के रूप में घटक बनाते हैं।

Similar questions