Science, asked by jiyataank8, 19 days ago

(iv) गर्जीले तूफान एवं चक्रवात में क्या अंतर है?

Answers

Answered by shrutidubey34
1

Explanation:

तूफान (Thunderstorm) एवं चक्रवात (Cyclone) में क्या अंतर है, क्या आप इसे सरल शब्दों में बता सकते हैं?

सर्वप्रथम सर्वप्रथम अनुरोध के लिए आपका धन्यवाद

आइए अब आपके प्रश्न की ओर चलते हैं मैं सरल शब्दों में इसका उत्तर देने का प्रयास करूंगा

तूफान (Thunderstorm) एवं चक्रवात (Cyclone) में अंतर-

तूफान का अर्थ है हवा का अत्यधिक तेज गति से बहना यदि हवा सामान्य से अधिक गति से बह रही है तो इससे हम तूफान की संज्ञा देते हैं तूफान के सामान्य रूप को आंधी भी कहा जाता है ।

चक्रवात तूफान का ही एक प्रकार है, चक्रवात में हवा का ऐसा संगठन तैयार होता है, जिसका एक निश्चित केंद्र बिंदु होता है उस केंद्र बिंदु के चारों ओर हवा चक्कर लगाती है केंद्र बिंदु में वायु दाब का मान 0 होता है जिससे नेत्र कहा जाता है यह विभिन्न गतियों से आगे बढ़ते हैं इनकी गतियों के आधार पर इन्हें विभिन्न नाम दिए गए हैं।

आशा करता हूं आप मेरे जवाब से संतुष्ट होंगे, इसके संबंध में अन्य जानकारी के लिए टिप्पणी कीजिए और गणित विज्ञान मनोविज्ञान और राजस्थान इतिहास से संबंधित प्रश्नों के लिए आपका स्वागत है।

Similar questions