- (iv) “कहानी एक छोटी रचना है" यह परिभाषा है (A) एच. जी. वेल्स (B) मुंशी प्रेमचन्द (C) चार्ल्स गैरेट (D) प्रो. मैथ्
Answers
Answered by
14
सही विकल्प होगा...
➲ (A) एच. जी. वेल्स
✎... कहानी एक छोटी रचना है, ये कथन एच. जी. वेल्स का है। एच. जी. वेल्स के अनुसार कहानी एक छोटी रचना है। कहानी एक लघु वर्णनात्मक रचना होती है। कहानी मे वास्तविक जीवन को एक कलात्मक रूप मे प्रस्तुत किया जाता है। एच. जी. वेल्स के अनुसार कहानी का मुख्य उद्देश मनोरंजन करना होता है।
जबकि प्रेमचंद के विचार कहानी के संबंध में थोड़े भिन्न हैं। प्रेमचंद के अनुसार कहानी एक ऐसी रचना होती है, जिसमें जीवन के किसी एक अथवा अथवा किसी एक मनोभाव का प्रस्तुतीकरण किया जाता है। प्रेमचंद के अनुसार कहानी एक ऐसा बगीचा नहीं, जिसमें तरह-तरह के पेड़-पौधे एवं फल-फूल खिलते हैं, बल्कि कहानी एक ऐसा गमला है जिसमें किसी एक ही पौधे के गुण अपने संतुलित रूप में दृष्टिगोचर होते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
0
Answer:
Explanation:
b
Similar questions