(iv) पत्रों का महत्त्व बताते हुए लगभग साठ शब्दों में अपने विचार व्यक्त कीजिए
Answers
Answered by
1
आजकल ईमेल टेलीफोन सेट मोबाइल एसएमएस व्हाट्सएप आदि की द्रुतगामी जिंदगी में भी पत्र की महत्व को नकारा नहीं जा सकता पत्र लेखन भी एक कला है समय और अभ्यास में इस में भी निखार आता जाता है पत्र की भाषा सहज सरल और स्पष्ट होनी चाहिए वाक्य अपने आप में पूर्ण और छोटे छोटे होने चाहिए अलंकारिक भाषा से बचना चाहिए पत्र पाने वाले को पत्र पढ़कर संतुष्टि मिलनी चाहिए कहीं दुविधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए आत्मीय संबंध उजागर होने चाहिए उपयुक्त शिष्टाचार का निर्वाह होना चाहिए पत्र लेखन विधि पत्र लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए पत्र का फतवा स्पष्ट रुप में हो कहने का अर्थ यह है कि विषय की प्रस्तुति स्पष्ट हो भाषा सरल हो वाक्य छोटे हो 23 अनुच्छेद शब्द सीमा अधिकतम 150 तक संबोधन अभिवादन आदि का ध्यान रखा जाए पत्र पर भेजने वाले का नाम पता तिथि अवश्य होनी
Similar questions