(iv) सर्वनाम पदबंध का उदाहरण छाँटिए।
(क) मेज़ पर राखी हुई पुस्तक मेरी माताजी की है।
(ख) दर-दर भटकने वाले तुम कभी सफल नहीं हो सकते।
(ग) घर के पीछे लगा पेड़ सूख गया।
(घ) बच्चा रोते-रोते सो गया।
Answers
Answered by
12
विरोधसूचक- जो अव्यय पद पहले वाक्य के अर्थ से विरोध प्रकट करें, वे ‘विरोधसूचक’ कहलाते हैं;
जैसे :
परंतु, लेकिन, किंतु आदि।
(i) रोटियाँ मोटी किंतु स्वादिष्ट थीं।
(ii) वह आया परंतु देर से।
(iii) मैं तो चला जाऊँगा, लेकिन तुम्हें भी आना पड़ेगा।
Similar questions