Hindi, asked by saee2406, 8 months ago

iv) विश्वेश्वर हतबुद्धि होकर क्यों खड़े रह गए?
-kaaki ​

Answers

Answered by Omega110206
11

Answer:

विश्वेश्वर अपनी कोट की जेब से एक रूपए की चोरी का पता लगाने जब भोला और श्यामू के पास पहुँचते हैं तो उन्हें भोला से सच्चाई का पता चलता है कि श्यामू ने ही एक रूपए की चोरी की है। इस पर वे बहुत अधिक क्रोधित हो उठते है और क्रोधवश श्यामू को धमकाने और मारने के बाद पतंग फाड़ देते हैं। लेकिन जब उन्हें भोला द्‌वारा यह पता चलता है कि श्यामू इस पतंग के द्‌वारा काकी को राम के यहाँ से नीचे लाना चाहता है, सुनकर विश्वेश्वर हतबुद्‌धि होकर वहीं खड़े रह जाते हैं।

hope it helps u ( ꈍᴗꈍ)

Answered by guptaanushka2456
30

Explanation:

विश्वेश्वर हतबुधि होकर इसलिए खड़े रहे गए क्योंकि जब उन्होंने पतंग पर काकी का नाम लिखा हुआ देखा तो उन्हें पश्चाताप हुआ और उन्हें ऐहसास हुआ कि उन्होंने व्यर्थ ही अपने बच्चे को डाँट दिया।

Hope it helps!!

Plzz thanks my answers and mark me as brainliest

Similar questions