Sociology, asked by Mukesh4300, 1 year ago

जी-77 देशों से आप क्या समझते हैं। जी-77 को किस आधार पर ब्रेटन वुड्स को जुड़वाँ संतानों को प्रतिक्रिया कहा जा सकता है। व्याख्या करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
30

उत्तर :  

जी-77 विकासशील देशों का संगठन है। ये मुख्यतः एशिया तथा अफ्रिका के नव स्वतंत्र राष्ट्र हैं। इन्हें मुख्यतः बीसवीं शताब्दी के अंतिम पांच छह दशकों में साम्राज्यवादी देशों से मुक्ति मिली थी।

जी-77 को निम्र आधार पर ब्रेटन वुड्स को जुड़वाँ संतानों की प्रतिक्रिया कहा जा सकता है :

ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक की स्थापना की गई। इन्हीं दो संस्थानों को ब्रेटन वुड्स के जुड़वा संतानें कहा जाता है । इन का उद्देश्य सदस्य देशों के विदेश व्यापार में लाभ और घाटे से निपटना तथा द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पुन निर्माण के लिए पैसा जुटाना था । इन संस्थाओं ने औपचारिक रूप से 1947 में काम करना आरंभ किया।

इस अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था से पश्चिम की औद्योगिक राष्ट्रों तथा जापान के लिए व्यापार तथा आय में वृद्धि के नए मार्ग खुल गए।  1950 से 1970 के बीच विश्व व्यापार के वार्षिक विकास दर 8% से भी अधिक रही। इस दौरान विश्व की आय में लगभग 5% की दर से वृद्धि होती रहे । विकास दर में बहुत कम उतार-चढ़ाव आए । इस अवधि में अधिकांश औद्योगिक देशों में बेरोज़गारी औषध रूप से 5% से भी कम रही । इसके अतिरिक्त तकनीक और उद्यम का विश्वव्यापी प्रसार हुआ। यह लक्षण लगभग सभी विकसित देशों में दिखाई दिए।

दूसरी और विकासशील देश विकसित देशों के बराबर पहुंचने का हर संभव प्रयास करते रहे। इसलिए उन्होंने आधुनिक तकनीक से चलने वाले संयंत्रों और उपकरणों के आयात पर अत्यधिक पूंजी व्यय की। परंतु उन्हें पश्चिमी अर्थव्यवस्थाओं की तेज़ प्रगति से कोई लाभ नहीं हुआ। अतः उन्होंने एक नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक प्रणाली (NIEO) के लिए आवाज उठाई। NIEO से उनका अभिप्राय एक ऐसी व्यवस्था से था जिसमें उन्हें :  

(क) औपनिवेशिक शक्तियों के शोषण से मुक्ति मिले।

(ख) अपने संसाधनों पर सच्चे अर्थों में उनका नियंत्रण स्थापित हो सके।

(ग) उन्हें विकास के लिए अधिक सहायता मिले।

(घ) उन्हें कच्चे माल के उचित दाम मिलें और वह अपने तैयार माल को विकसित देशों के बाजारों में बेच सकें।

अपने लक्ष्य को पाने के लिए विकासशील राष्ट्र जी-77 के रूप में संगठित हो गए। इसी आधार पर जी-77 को ब्रेटन वुड्स की जुड़वा संतान की प्रतिक्रिया कहा जाता है।

आशा है कि है उत्तर आपकी मदद करेगा।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

महामंदी के कारणों की व्याख्या करें।  

https://brainly.in/question/9631728  

अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक विनिमयों में तीन तरह की गतियों या प्रवाहों की व्याख्या करें। तीनों प्रकार की गतियों के भारत और भारतीयों से संबंधित एक-एक उदाहरण दें और उनके बारे में संक्षेप में लिखें।  

https://brainly.in/question/9629555

Answered by Anonymous
10

Explanation:

अति प्राचीन काल से समाज शब्द का प्रयोग मनुष्य के समूह विशेष के लिए होता आ रहा है। जैसे भारतीय समाज , ब्राह्मण समाज , वैश्य समाज , जैन समाज , शिक्षित समाज , धनी समाज , आदि। समाज के इस व्यवहारिक पक्ष का अध्यन सभ्यता के लिए विकास के साथ-साथ प्रारंभ हो गया था। हमारे यहां के आदि ग्रंथ वेदों में मनुष्य के सामाजिक जीवन पर पर्याप्त प्रकाश डाला गया है।

इनमें पति के पत्नी के प्रति पत्नी के पति के प्रति , माता – पिता के पुत्र के प्रति , पुत्र के माता – पिता के प्रति , गुरु के शिष्य के प्रति , शिष्य के गुरु के प्रति , समाज में एक व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति के प्रति , राजा का प्रजा के प्रति और प्रजा का राजा के प्रति कर्तव्यों की व्याख्या की गई है।

मनु द्वारा विरचित मनूस्मृति में कर्म आधारित वर्ण व्यवस्था और उसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है और व्यक्ति तथा व्यक्ति , व्यक्ति तथा समाज और व्यक्ति तथा राज्य सभी के एक दूसरे के प्रति कर्तव्यों को निश्चित किया गया है। भारतीय समाज को व्यवस्थित करने में इसका बड़ा योगदान रहा है इसे भारतीय समाजशास्त्र का आदि ग्रंथ माना जा सकता है।

Similar questions