Hindi, asked by kushalkooner, 2 months ago

(ज) आपकी मातृभाषा क्या है?
(झ) किसी भी भाषा को सीखने के लिए सबसे ज़रूरी क्या है?
(ञ) 'जंगल बुक' के लेखक कौन हैं?
(ट) ' माहिर' और 'जन्मजात' शब्दों के अर्थ लिखो|
42(4) निम्न प्रश्नों के उत्तर विस्तार से लिखें।
(9 अंक)
(क) पाठ 'पापा जब बच्चे थे' के अंत में फ़ौजी अफसर से बात करने के बाद पापा को क्या समझ आया? विस्तार से लिखें
(ख) अपनी पसंद के काम से जीवन चलाना या बिना पसंद का कोई भी काम करके धन कमाना | आप इन दोनों में से
किसे चुनेंगे ? विस्तार से समझाइए ।
(ग) हमारे लिए कोई भाषा मुश्किल और कोई भाषा सरल क्यों होती है? समझाकर लिखें।
खंड (घ) लेखन कौशल
42(5) बीमार होने पर तीन दिन के अवकाश हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य जी को एक प्रार्थना पत्र लिखें (5 अंक)
या
अपनी बहन के विवाह में जाने के लिए तीन दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को एक प्रार्थना पत्र लिखें।
(Non-anonymous questiono)* LA

Answers

Answered by kumarimanisha8219
1

Explanation:

(ज) आपकी मातृभाषा क्या है?

जन्म लेने के बाद मानव जो प्रथम भाषा सीखता है उसे उसकी मातृभाषा कहते हैं। मातृभाषा, किसी भी व्यक्ति की सामाजिक एवं भाषाई पहचान होती है।

झ) किसी भी भाषा को सीखने के लिए सबसे ज़रूरी क्या है?

भाषा सीखने की इच्छा होनी चाहिए

(ञ) 'जंगल बुक' के लेखक कौन हैं?

रुडयार्ड किपलिंग

ट) ' माहिर' और 'जन्मजात' शब्दों के अर्थ लिखो|

माहिर किसी काम करने में अच्छा हो

Similar questions