जीभ द्वरा दी गई चेतावनी
Answers
Answered by
0
Answer:
जीभ शरीर का वो अंग है जिसे वैद्य या डाक्टर जांच कर बता देते हैं कि मरीज को क्या रोग है या होने वाला है क्योंकि जीभ पर जमी मैल की परत कई रोगों की सूचक होती है।
- टायफाइड ज्वर में जीभ के किनारे और नोंक लाल होती है और जीभ के बीचों-बीच लाल सूखी लकीर सी होती है।
- यदि जीभ सूखी-सूखी सी हो तो वो वायु विकार की सूचक होती है।
- जीभ जब हिलती डुलती न हो और कांपती हो तो यह मस्तिष्क रोग को दर्शाती है।
- ज्वर के तेज होने पर जीभ सूखी और पतली हो जाती हैं
- जीभ पर सफेद मोटी जमी परत पेट रोग का परिचायक होती हैं।
- जीभ पर पतली सफेद जमी परत अपच की निशानी होती हैं।
plss Mark me brainleist
Similar questions