Hindi, asked by rajjthakkar3006, 1 year ago

जिजीविषा की विजय पाठ से सिद्ध होता है कि मन की मजबूती के आगे हर बाधा छोटी होती है। अपना कोई ऐसा अनुभव लिखिए जब आपने संकल्प शक्ति से किसी बाधा पर विजय प्राप्त की हो।

Answers

Answered by mchatterjee
36

जीजीविषा शब्द का साफ़ अर्थ है जीने की इच्छा। जब तक जीने की प्रबल इच्छा मनुष्य के मन में होती है तब तक मनुष्य का कोई "बाल भी बांका" नहीं कर सकता। मन हम सबके जीवन में अहम भूमिका निभाता है। मन ही सबका मित्र हैं जो हर मुसीबत में पास खड़ा होता है साथ देता है। मन हर मुश्किल काम को आसान कर देता है।


बचपन से ही मेरी तमन्ना थी कि मैं अपनी पहचान ऐसी बनाऊं ताकि हर इंसान मुझे मेरे नाम से जाने न कि मेरे पिता या पति के नाम से और सचमुच वर्ष २०१३ से अब तक का सफर काफी लंबा था। मगर अच्छा था। मुझे मेरी मंजिल मिली। मेरे सपने साकार हुए। आज मेरे नाम से देश नहीं विदेशों में भी लोग जानते हैं मुझे। यह सबकुछ मेरी जीजीविषा के कारण हो पाया है।

Answered by sahag717
3

Answer:

this is the best answer bro.

Explanation:

it hope it's help you.

please Mark me as a brainlist.

Attachments:
Similar questions