Economy, asked by kshrd485, 1 year ago

जे. के. मेहता द्वारा लिखित पुस्तकों के नाम बताइए।

Answers

Answered by dcharan1150
0

जे. के. मेहता द्वारा लिखित पुस्तकों का विवरण |

Explanation:

जमशेद कईकुशरो मेहता इनका पूरा नाम था और इनका जन्म 14 दिसंबर 1901 को हुआ और मृत्यु 09 अगस्त 1980 को हुई ,यह एक फिलॉस्फर और अर्थशास्त्री थे इन्होने कुछ बहुत ही प्रसिद्द पुस्तकों का लेखन कार्य किया जिसमे इकोनॉमिक्स ऑफ ग्रोथ और गांधियन थॉट ;एन एनालिटिकल स्टडी नामक पुस्तके शामिल है |

Answered by bhatiamona
0

प्रोफ़ेसर मेहता द्वारा लिखी गई पुस्तकों के नाम इस प्रकार हैं...

ग्राउंड वर्क ऑफ़ इकोनॉमिक्स (Ground Work of Economics )

पब्लिक फाइनेंस (Public Finance)

इकोनॉमिक्स ऑफ ग्रोथ (Economics of growth)

स्टडीज इन एडवांस इकोनामिक थ्योरी (Studies in Advanced Economics Theory  

प्रिंसिपल ऑफ एक्सचेंज (Principle of exchange)

फाउंडेशन ऑफ इकोनॉमिक्स (Foundation of Economics)  

मैक्रो इकोनॉमिक्स (Macro Economics)

प्रोफेसर जे. के. मेहता जिनका पूरा नाम जमशेद केर खुसरो मेहता एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थे। उनका जन्म मुंबई के राजनंद गांव में 1901 ईस्वी में हुआ था। उन्होंने अर्थशास्त्र से संबंधित अनेक सिद्धांतों का प्रतिपादन किया।

Similar questions