Business Studies, asked by ny3074663, 6 months ago

जोखिम का प्रतिफल क्या है​

Answers

Answered by paridagitanjali335
2

Answer:

एसआर का संबंध सीधे तौर पर जोखिम से है जबकि टीआर शेयर बाजार से जुड़े जोखिमों का आकलन करता है। दोनों मामलों में प्रतिफल को 'प्रतिफल-जोखिम मुक्त प्रतिफल' (यानी प्रतिफल में से जोखिम मुक्त प्रतिफल का घटाव ) के रूप में परिभाषित किया जाता है लेकिन इसमें भी 'जोखिम मुक्त' की परिभाषा अलग होती है।

Answered by adityaraj6843
0

Explanation:

काफी लंबे समय से ऊंचे जोखिम से जुड़े बेहतर प्रतिफल के सिध्दांत को समझने की दिशा में प्रयास हुए हैं। इसी संदर्भ में शार्प रेशियो (एसआर) और ट्रेयनॉर रेशियो ( टीआर) दो सबसे महत्वपूर्ण अनुपात हैं।

ये दोनों अनुपात जोखिम और प्रतिफल को विभिन्न तरह से परिभाषित करते हैं या फिर विभिन्न प्रकार के जोखिम और प्रतिफल का आकलन करते हैं। एसआर का संबंध सीधे तौर पर जोखिम से है जबकि टीआर शेयर बाजार से जुड़े जोखिमों का आकलन करता है।

दोनों मामलों में प्रतिफल को 'प्रतिफल-जोखिम मुक्त प्रतिफल' (यानी प्रतिफल में से जोखिम मुक्त प्रतिफल का घटाव ) के रूप में परिभाषित किया जाता है लेकिन इसमें भी 'जोखिम मुक्त' की परिभाषा अलग होती है। इसमें कोई शक नहीं कि व्याख्या अलग-अलग तरीके से होती है और दोनों अनुपातों का इस्तेमाल म्युचुअल फंड रेटिंग के लिए होता है, साथ ही कुछ जिंस कारोबारी और शेयरों में निवेश करने वाले लोग भी इसका इस्तेमाल करते हैं।

Similar questions
Math, 3 months ago