जुलाई शब्द कौन सा संज्ञा है
Answers
Answered by
1
जुलाई शब्द एक व्यक्ति वाचक संज्ञा है।
जुलाई : व्यक्तिवाचक संज्ञा
व्याख्या :
जुलाई एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है क्योंकि ये एक महीने के नाम का बोध करा रही है।
व्यक्तिवाचक संज्ञा वो संख्या होती है, जिससे किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के नाम का बोध होता है।
संज्ञा से तात्पर्य उन विकारी शब्दों से होता है जो किसी भी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, भाव, प्राणी आदि का बोध कराते हैं।
संज्ञा के पाँच भेद होते हैं,
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- समूहवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
Similar questions