जैनुलाबदीन के व्यक्तीन के वर्णन कीजीमा ।
Answers
Answer:
सुल्तान ग़ियास-उद-दीन ज़ैन-उल-अबिदीन (Zain-ul-Abidin, زین العابدین) मध्यकालीन कश्मीर में १४२३-१४७४ काल में राज करने वाले एक सुल्तान थे जिनका राज्य आधुनिक भारत के जम्मू व कश्मीर राज्य पर विस्तृत था। वे मध्यकालीन कश्मीर के सबसे महान शासकों में से एक गिने जाते हैं जिन्होनें सर्वधार्मिक उदारता और प्रशासनिक निपुणता के साथ राज किया। हिन्दू व मुस्लिम कश्मीरी लोग इज़्ज़त से बुड शाह (यानि 'बड़े शाह' या 'महान शाह') के नाम से याद करते हैं। उनके देहांत के बाद कश्मीर में शाह मीर वंश का पतन होना शुरु हो गया।[1]
ज़ैन-उल-अबिदीन
Zain-ul-Abidin
زین العابدین
कश्मीर के सुल्तान
बुड शाह (अर्थ: महान शाह/राजा)
शासनावधि
१४२३-१४७४ ईसवी
पूर्ववर्ती
सुल्तान सिकन्दर 'बुतशिकन'
उत्तरवर्ती
हैदर ख़ान (उर्फ़ हाजी ख़ान)
समाधि
श्रीनगर
घराना
शाह मीर
पिता
सुल्तान सिकन्दर 'बुतशिकन'
Answer:
join to talk as friend ufh-skae-urs