जिन लोगों के पास आँखें हैं, वे सचमुच बहुत कम देखते हैं' हेलेन केलर को ऐसा क्यों लगता था?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘जो देखकर भी नहीं देखते’
Answers
Answered by
140
‘जो देखकर भी नहीं देखते ‘ हेलेन केलर द्वारा लिखित निबंध है। हेलेन केलर दृष्टिहीन महिला थी। जब भी वह अपने मित्रों से मिलती थी उनसे पूछती थी कि वह बाहर घूम कर आए हैं तो उन्होंने क्या देखा? मित्रों का उत्तर होता था ‘कुछ खास नहीं’ यह जवाब सुनकर उन्हें आश्चर्य होता था कि आंखें होते हुए भी वे कुछ नहीं देखते जबकि वह अंधी होते हुए भी सब कुछ देख लेती हैं।
उत्तर :-
हेलन केलर के अनुसार जिन लोगों के पास आंखें होती हैं वे लोग अपने आसपास के वातावरण को ध्यान से बहुत कम देखते हैं। ऐसा वे इसलिए सोचती थी क्योंकि जब भी वे कहीं घूम कर आए अपने मित्रों से यह पूछती थी कि उन्होंने घूमते हुए क्या देखा है? उनके मित्रों का जवाब होता था कि कुछ खास नहीं देखा है। तब उन्हें आश्चर्य होता था कि यह लोग घूम कर आते हैं और कुछ नहीं देखते जबकि वह आंखें न होते हुए भी अपने स्पर्श द्वारा सब कुछ देख लेती हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
उत्तर :-
हेलन केलर के अनुसार जिन लोगों के पास आंखें होती हैं वे लोग अपने आसपास के वातावरण को ध्यान से बहुत कम देखते हैं। ऐसा वे इसलिए सोचती थी क्योंकि जब भी वे कहीं घूम कर आए अपने मित्रों से यह पूछती थी कि उन्होंने घूमते हुए क्या देखा है? उनके मित्रों का जवाब होता था कि कुछ खास नहीं देखा है। तब उन्हें आश्चर्य होता था कि यह लोग घूम कर आते हैं और कुछ नहीं देखते जबकि वह आंखें न होते हुए भी अपने स्पर्श द्वारा सब कुछ देख लेती हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
53
Answer:
हेलेन केलर ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि जो लोग किसी चीज को निरंतर देखने के आदी हो जाते हैं वे उनकी तरफ़ अधिक ध्यान नहीं देते। उनके मन में उस वस्तु के प्रति कोई जिज्ञासा नहीं रहती। ईश्वर की दी हुई देन का वह लाभ नहीं उठा। सकते।
Similar questions