जैन धर्म के पंच महाव्रत कौन से हैं?
Answers
Answered by
1
Answer:
jain dharma me ananat,dasmi,panchmi
Answered by
3
जैन धर्म के पंच महाव्रत निम्नलिखित हैं-
- अहिंसा-
जैन साधु – साध्वी किसी भी जीव की हिंसा नहीं करते हैं।
2. सत्य-
कभी भी झुठ न बोलना यानि कि सदैव सत्य बोलना चाहे कितनी भी कठिनाई जीवन में आ जाये।
3.अपरिग्रह-
कभी भी किसी चीज का संग्रह न करना.
4.अस्तेय-
कभी भी चोरी न करना।
5.ब्रह्मचर्य-
जैन साधुओं को पूरी तरह से ब्रह्मचर्य का पालन करना पङता है।
गृहस्थ अणुव्रती होते हैं, साधु – साध्वी महाव्रती होते हैं।
Hope it helps!
#MVB
Similar questions