Social Sciences, asked by Golem3090, 10 months ago

‘जिन वास्तुकारों ने आनन्द मन्दिर का नियोजन व निर्माण किया, वे निःसंदेह भारतीय थे। यह कथन किसका

Answers

Answered by amani11
5

Answer:

Ye Kathan ...Rana Pratap ka hai

HOPE THIS HELPS YOU❣️❣️✔️✔️✌️✌️

Answered by bhatiamona
0

Answer:

जिन वास्तुकारों ने आनंद मंदिर का नियोजन व निर्माण किया, वह निस्संदेह भारतीय थे।

यह कथन एक विदेशी यात्री ‘ड्यूरोसाईल’ का था। ‘ड्यूरोसाईल’ ने वर्मा के आनंद मंदिर के संदर्भ में यह कथन कहा था। वर्मा का आनंद मंदिर वर्मा का सर्वोत्तम मंदिर है और यह मंदिर वर्मा अर्थात म्यानमार में होने के बावजूद पूरी तरह भारतीय और हिंदू शैली में बना है। इस कारण ड्यूरोसाईल ने यह उद्गार व्यक्त किए थे। इस मंदिर में पत्थर की मूर्तियां, उनकी कुर्सियां, मंदिर के गलियारों में लगे मिट्टी के फलक आदि सब भारतीय स्थापत्य शैली में ही बने हुए हैं।

Similar questions