Hindi, asked by yogitadusane95, 1 month ago

जानकारी लिखो : रेलस्थानक / बसस्थानक​

Answers

Answered by shradhakarbari13
1

Answer:

रेलस्थानक

रेलवे प्लेटफार्म रेल की पटरियों की दिशा में स्थित भाग होता है, यह रेलवे स्टेशन, मेट्रो रेल स्टेशन अथवा ट्राम स्टेशन पर स्थित उस जगह को कहते हैं जहाँ यात्री रेलगाडी में चढ़ते हैं, उतरते हैं अथवा बदलते हैं। सभी रेलवे स्टेशन पर किसी न किसी तरह का प्लेटफार्म जरूर होता है।

बसस्थानक

शहर में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए प्रायः बस का उपयोग होता है। इससे बस-स्थानक पर हमेशा मानवों का मेला-सा लगा रहता है और बस में जगह पाने के लिए प्रायः घंटे-आध घंटे तक तपश्चर्या करनी ही पड़ती है।

Hope it will help you

Similar questions