Hindi, asked by chumanmeher, 1 year ago

जानलेवा महंगाई पर निबंध

Answers

Answered by mchatterjee
8
महंगाई आज इस कदर बढ़ रही है जैसे मानो रोम जल रहा है और निरो बंशी बजा रहा है। कहने का अर्थ यह है कि गरीब के पेट में आग जल रही है और सरकार चुप्पी साधी हुई है। इसका अर्थ साफ़ है कि महंगाई को कम करने में वे असमर्थ हैं।

आज हम अपने बजट को ही ठीक से सेट नहीं कर पा रहे हर दो दिन के अंतराल में हमें अपने बजट को फिर से सेट करना हो रहा है क्योंकि हर दिन किसी न किसी चीज का दाम बढ़ रहा है।

यह महंगाई हर दिन किसी की जान लेती है। महंगाई के कारण गरीब लोग अपने बच्चों का पेट नहीं भर पाते हैं और इन गरीब के बच्चों की अकाल मृत्यु हो जाती है।
Similar questions