Hindi, asked by bhavnaraikwar08, 1 month ago

.जानवी, रात्रि, जननी, सूर्य शब्दों के तीन तीन पर्यायवाची शब्द पहचान कर​

Answers

Answered by Anonymous
101

Answer:

⚘ उत्तर :-

  • जाह्नवी = अलकनंदा, भागीरथी, गंगा |
  • रात्रि = रात, यामिनी, रजनी |
  • जननी = अम्बा, मा, माता |
  • सुर्य = सुरज, दिनकर, दिवाकर |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ अधिक जानकारी :-

पर्यायवाची शब्द -

पर्याय’ का अर्थ है- ‘समान’ तथा ‘वाची’ का अर्थ है- ‘बोले जाने वाले’ अर्थात जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

  • पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। 
  • जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते है।

उदाहरण -

  • ➠ अंत- समाप्ति, अवसान, इति,
  • ➠ सूर्य - दिनकर, दिवाकर, रवि, 
  • ➠ फूल - पुष्प, सुमन, कुसुम, मंजरी

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-

मां का समानार्थी शब्द लिखिए

https://brainly.in/question/36251271

Answered by itzheartcracker13
2

Explanation:

⚘ उत्तर :-

➲ जाह्नवी = अलकनंदा, भागीरथी, गंगा |

➲ रात्रि = रात, यामिनी, रजनी |

➲ जननी = अम्बा, मा, माता |

➲ सुर्य = सुरज, दिनकर, दिवाकर |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ अधिक जानकारी :-

पर्यायवाची शब्द -

पर्याय’ का अर्थ है- ‘समान’ तथा ‘वाची’ का अर्थ है- ‘बोले जाने वाले’ अर्थात जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।

जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते है।

उदाहरण -

➠ अंत- समाप्ति, अवसान, इति,

➠ सूर्य - दिनकर, दिवाकर, रवि,

➠ फूल - पुष्प, सुमन, कुसुम, मंजरी

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Similar questions