Hindi, asked by harsh029, 1 year ago

जानवरों के प्रति हमदर्दी​

Answers

Answered by eiyamishra75
10

Answer:

आपको बता दूं कि मंगोलिया के लोग हाई ब्लडप्रेशर से मुक्ति पाने के लिए बिल्ली को धीरे-धीरे सहलाते हैं। असल में बिल्ली को सहलाने का अर्थ है बिल्ली का साहचर्य प्राप्त होना। यह साहचर्य रोगी को सुकून देता है और सुकून उपचार का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है। बिल्ली ही नहीं, सभी पालतू पशु-पक्षी अपने पालने वाले को आनंद की अनुभूति कराते हैं।

पेट्स से होने वाले फायदे

अकेलेपन के साथी :-आज विकसित और बड़े बड़े देशों में लोग बहुत व्यस्त हो गये हैं | अकेलापन व्यक्ति को निराशा और तनाव से भर देता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जो लोग अकेले होते हैं, उनका एकाकीपन दूर कर उन्हें रोगों से बचाने के लिए पालतू पशुओं का साथ एक बहुत ही बढि़या और कारगर उपचार है।

इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार :-एक नन्हे जानवर का पालना भी कम रोमांचक नहीं होता जो पालने वाले के तनाव के स्तर को कम करके उसे इम्युनिटी (रोगावरोधक) और रोग उपचारक क्षमता प्रदान करने में सक्षम होता है। बुढ़ापे में भी पालतू जानवरों की मदद से एकाकीपन दूर किया जा सकता है और साथ ही अपेक्षाकृत अधिक सक्रिय जीवन व्यतीत करना भी संभव होता है। जितनी अधिक सक्रियता, उतना ही रोगों और बुढ़ापे की परेशानी से मुक्ति।

बच्चों के मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं पेट्स: वैज्ञानिक तौर पर हुए तमाम अध्ययन यह बताते हैं की पेट्स के साथ बड़े होने वाले बच्चे मानसिक उत्कंठा से दूर रह कर बेहतर दिमागी विकास को प्राप्त करते हैं। बच्चों की बेहतर विकास के लिए पेट्स का होना आवश्यक सा है, इससे इन्हें अकेलापन महसूस नहीं होता और साथ ही ये प्रकृति द्वारा निर्मित अन्य जीव जन्तुओं को जानते और समझते हैं।

पेट्स होते हैं ईमानदार साथी: इस बात में तो कोई दोराय नहीं है की पेट्स या घर के पालतू जानवर हर कदम पर एक इमानदार साथी साबित होते हैं। नेवले की वो कहानी तो हमने बचपन से सुनी है जिसमे नेवला बच्चे को सांप से बचाने के लिए उससे लड़ जाता है। हाल ही में फ्लोरिडा में एक कुत्ते ने अपने मालिक के बच्चे को रैटल सांप से बचाने के लिए अपनी जन जोखिम में डाली, सांप ने उस कुत्ते को तीन बार काटा,ये पहली घटना नहीं है। इतिहास इस तरीके के घटनाओं से भरा पड़ा ह

I hope it's helpful

Answered by salman5614
0

Explanation:

Helping animals improves our humanness and boosts our happiness. It also helps us heal from trauma and depression. The following are five ways in which being kind to animals makes us feel better

Similar questions