Hindi, asked by khyodabamang8358, 1 year ago

जानवरों में भी मानवीय संवेदनाएं होती है दो बैलों की कथा पाठ के आधार पर स्पष्ट करें

Answers

Answered by mchatterjee
329
बैल बहुत सीधी होती है। इनकी सरलता के कारण ही इनको अत्याचार भी सहना पड़ता है।

मगर इनमें भी संवेदनाएं होती है। तभी तो जब यह अपने मालिक से दूर होते हैं तो इनपर हो रहे अत्याचार को यह महसूस करते हैं और भागकर पुराने मालिक के पास आते हैं।

पशु है जुंबा नहीं है मगर वह प्रेम की भाषा समझते हैं।
Answered by Anonymous
150
जानवरों में भी मानवीय संवेदनाएँ होती है ।

हीरा और मोती एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे।

वे अपने मालिक से भी बहुत प्यार करते थे ।

दों बैलो की कथा एक शिक्षाप्रद कहानी है । इसमें मुख्य नायक हीरा और मोती नाम के दों बैल है । इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद है । ये दोनों बैल सीधे सादे लोगों का प्रतिक है ।

दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।

★ AhseFurieux ★
Similar questions