ज्ञानदान की विशेषता क्या है ?
Answers
Answered by
20
Explanation:
i hope right answer
Attachments:
Answered by
22
Answer:
इस जगत के अनेक जीवों को मोक्ष और मोक्ष मार्ग का स्वरूप निरपेक्ष रूप से बताने वाले गुरु होते है। ज्ञान का दान ही सबसे श्रेष्ठ है| सच्चा गुरु ही हमें ज्ञान का दान देता और सही रास्ता दिखता है | बिना गुरु के मनुष्य का जीवन व्यर्थ है | ज्ञान बांटने से बढ़ता ही चला जाता है, घटता कुछ नहीं है। ज्ञान को जितना ग्रहण किया जाए, ये आत्मा को कैवल्य के नजदीक ले जाता है। हमें सब को अच्छा ज्ञान देना चाहिए और सीखना भी चाहिए | ज्ञान हमें सफलता की और ले जाता है |
Similar questions