ज्ञात करें कि आपके समाज में विवाह के कौन से नियमों का पालन किया जाता है। कक्षा में अन्य विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रेक्षणों से अपने प्रेक्षण की तुलना करें तथा चर्चा करें।
Answers
Answer:
हमारे हिन्दू समाज में देखा जाए तो विवाह का कोई नियम नहीं है | विवाह एक दो लोगों का मिलन और साथ उनके परिवार का होना | विवाह एक प्रथा है जो सदियों से चलती आ रही है | विवाह एक विश्वास का रिश्ता है जिसे हमें ईमानदारी से निभाना चाहिए |
विवाह में हमें यह बातों का पालन करना चाहिए और समझनी चाहिए |
- सबसे पहले लड़का और लड़की 18 साल की उम्र से बड़े होने चाहिए | नाबालिक नहीं होने चाहिए |
- बाल- विवाह भी नहीं होने देना चाहिए |
- विवाह के बाद हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए |
- दोनों परिवारों का भी सम्मान करना चाहिए |
- यदि हम दूसरा विवाह करना चाहते है तो पहले हमें पहला विवाह खत्म करना आवश्यक है|
Answer with Explanation:
हमारे समाज में विवाह के कई नियमों का पालन किया जाता है जैसे कि अन्तर्विवाह, बहिर्विवाह ,अनुलोम , प्रतिलोम इत्यादि। अन्तर्विवाह का अर्थ है कि व्यक्ति केवल अपने समूह तथा जाति में विवाह करवाएगा। अगर वह इस नियम को तोड़ेगा तो उसे जाति से बाहर निकाल दिया जाएगा। बहिर्विवाह अर्थ है कि व्यक्ति को अपने परिवार, गोत्र, रक्त समूह इत्यादि के अंदर विवाह करना वर्जित है तथा इन से बाहर विवाह करवाना पड़ेगा। किसी भी समूह में व्यक्ति अपने रक्त संबंध में विवाह नहीं करवा सकता है । अनुलोम विवाह का अर्थ है कि उच्च जाति के लड़के का विवाह निम्न जाति की लड़की से तथा प्रतिलोम विवाह का अर्थ है उच्च जाति की लड़की का विवाह निम्न जाति के लड़के से परंतु ऐसे विवाह प्राचीन समय में प्रचलित थे।
आजकल अंतर्जातीय विवाह भी सामने आ रहे हैं अर्थात अलग-अलग जातियों के सदस्यों का विवाह। इस प्रकार हमारे समाज में विवाह के लिए नियमों का पालन होता है। इसके साथ ही एक विवाह ,बहु - विवाह भी प्रचलित थे। बहु - विवाह को कानून ने प्रतिबंधित कर दिया है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
ज्ञात करें कि व्यापक संदर्भ में आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक परिवर्तन होने से परिवार में सदस्यता, आवासीय प्रतिमान और यहाँ तक कि पारस्परिक संपर्क का तरीका कैसे परिवर्तित होता है, उदाहरण के लिए प्रवास।
https://brainly.in/question/11841645
कार्य' पर एक निबंध लिखिए। कार्यों की विद्यमान श्रेणी और ये किस तरह बदलती हैं, दोनों पर ध्यान केंद्रित करें।
https://brainly.in/question/11841636