Hindi, asked by sumitkumar957043, 5 months ago

जापान का प्रधान इस्पात उत्पादक कौन-सा
क्षेत्र है ?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿  जापान का प्रधान इस्पात उत्पादक कौन-सा  क्षेत्र है ?​

➲  जापान का प्रधान इस्पात उत्पादक क्षेत्र नागासाकी-यावाता क्षेत्र है।

यह क्षेत्र उत्तरी क्यूश दीप में स्थित है। यह क्षेत्र जापान का सबसे बड़ा लौह इस्पात उत्पादक क्षेत्र है। इस क्षेत्र के मुख्य केंद्र यावाता, नागासाकी, कोकुरा, मोजी, शिमोनोस्की हैं। जापान विश्व का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश है। कच्चे माल की बेहद कम उपलब्धता होने के बावजूद जापान अपनी उत्कृष्ट तकनीकी, उन्नत यातायात के साधनों, पर्याप्त पूंजी निवेश और सरकार की पारदर्शी नीतियों के कारण प्रमुख उत्पाद उत्पादक देश बना हुआ है। जापान के उत्पादक क्षेत्र हैं, कोबे-औसाका क्षेत्र, टोक्यो-याकोहामा क्षेत्र, मुरोरान क्षेत्र आदि।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions