जॉर्ज पंचम की लाट पर जिंदा नाक लगने के दिन समारोह न होने के क्या कारण रहे होंगे?
Answers
Answer:
जॉर्ज पंचम की लाट की नाक को पुनः लगाने के जो सराहनीय प्रयास किए वे सब निश्चित ही हैरान करने वाले थे, वे इस प्रकार हैं-
1. मूर्तिकार ने फाइलें ढूँढ़वाईं, जिससे यह का पता चल सके कि इस प्रकार का पत्थर कहाँ पाया जाता है।
2. फाइल के न मिलने पर मूर्तिकार उस तरह का पत्थर ढूँढ़ने के लिए हिंदुस्तान के हर पहाड़ पर गया। 3. उसने अपने देश के सभी नेताओं की नाक नापी। उसके लिए वह देश के उन सब नेताओं की मूर्तियाँ ढूँढ़ते-ढूंढ़ते नाक नापते-नापते देश के हर प्रांत और
कोने में गया।
4. बिहार के सेक्रेटरिएट के सामने सन् बयालीस में शहीद हुए बच्चों की स्थापित मूर्तियों की नाक को नापा, परंतु सभी बड़ी निकलीं। 5. अंत में देश के किसी जिंदा व्यक्ति की जिंदा नाक लगाने का प्रयास किया और यह प्रयास सफल रहा,
अंत में जिंदा नाक लगा दी गई।
Answer:
अखबारों ने तथ्य को तोड़-मरोड़कर पेश किया। अखबारों में लिखा गया कि मूर्तिकार ने इतना बेहतर काम किया था कि नाक बिल्कुल असली लगती थी। ऐसा संभवत: दो कारणों से किया गया होगा। रानी और उनके मातहतों को ये न लगे कि उन्हें खुश करने के लिए हम अपनी नाक कटवाने को भी तैयार हो गए। दूसरा कारण ये है कि सही बात पता चलने पर जनता में आक्रोश न उत्पन्न हो जाए।