Hindi, asked by aasheesh0609, 5 months ago

जुर्माना माफी हेतु प्रार्थना पत्र
APPLICATION ON REMISSION OF FINE IN HINDI​

Answers

Answered by Sanumarzi21
2

Answer⤵️⤵️

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

महात्मा गांधी स्मारक विद्यालय ,

लखनऊ - ७५

विषय - जुर्माना माफी हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा ७ बी का छात्र हूँ . कल विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में अपने साथियों के साथ फूटबाल खेलते समय ,फूटबाल मेरे पैर से लग कर कक्षा १० अ की खिड़की के कॉच को तोड़ दिया .मेरे इस कार्य से कक्षा अध्यापक जी ने मुझ पर १००० रुपये का जुरमाना लगा दिया है .

मुझसे यह घटना अनजाने में घटी है ,मेरा कोई भी प्रकार का आशय खिड़की तोड़ने का नहीं था .साथ ही मैं अपनी कक्षा में सबसे अनुशासित छात्र हूँ ,मुझे इस वर्ष विद्यालय की तरफ से सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार भी मिला है .मेरे पिता जी एक साधारण किसान है ,मैं विद्यालय की छात्रवृत्ति के सहारे ही अपनी पढाई कर पा रहा हूँ .ऐसी स्थिति में यह अर्थदंड की पूर्ति कर पाना मेरे वश की बात नहीं है .

अतः महोदय ,अनजाने में हुई भूल तथा अर्थदंड के लिए मुझे क्षमा किया जाए .इस कार्य के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा .

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

रजनीश सिंह

कक्षा - ७ बी

दिनांकः २१/०५/२०१९

Similar questions