Hindi, asked by laksabhar18, 1 year ago

जुर्माना माफी पर पत्र

Answers

Answered by kaushalsingh122
654
 जुर्माना माफ़ी हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र।

Application for remission of fine in Hindi

मुख्याध्यापक,
त्यागी पब्लिक स्कूल ,
दिल्ली ।

विषय- जुर्माना माफ़ी हेतु प्रार्थना पत्र

महोदया,

आपसे विनर्म अनुरोध है कि मैं पूजित सिंह आपके विधालय कि कक्षा पाँचवी ‘अ’ का छात्र हूँ। कल आधी छुट्टी मैं खेलते समय मेरा पैर लगने से एक गमला टूट गया। आपने मुझे 100 रुपए का जुर्माना देने के लिए कहा हैं। मैं यह रुपए देने में असमर्थ हूँ क्योंकि मेरे पिताजी को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला। मैं इस गलती हेतु आपसे क्षमा-याचना चाहता हूँ, भविष्य में ऐसा नहीं होने दूंगा। कृपया मेरा जुर्माना माफ कर दीजिए। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका विनीत शिष्य,
पूजित सिंह

कक्षा पाचवी ‘अ’
रोल नम्बर 38
तिथि: 5 जून 2015

Answered by Anonymous
175

hey....

HomeRequest letterप्रचार्या को पत्र लिखकर जुर्माना—माफी का निवेदन कीजिए।

प्रचार्या को पत्र लिखकर जुर्माना—माफी का निवेदन कीजिए।

Devashish dey June 23, 2018

pracharya ko patra likhkar jurmana mafi ka nivedan kijiea

सेवा में

प्राचार्या जी

उच्च विधालय

बिहार

विषय: जुर्माना—माफी हेतु

श्रीमान जी

सविनय निवेदन है कि मैं इस वर्ष छ: मासिक परीक्षाएॅं नहीं दे सका था। परीक्षाओं के दौरान मुझे भीषण ज्वर हो गया था, जिसके कारण पॉंच दिन तक हस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। परीक्षाएॅं न दे पाने के कारण मुझ पर सौ रूपये का जुर्माना लगा दिया गया है। मैं आपसे प्रार्थना करता हूॅं कि आप मेरा मजत्रबूरी समझें तथा यह जुर्माना माफ़ कर दें। आपकी अति कृपा होगी।

आपका अज्ञाकारी

विकाश शर्मा

नवंम 'सी'

दिनांक: 28-04-19

hope it help u.

Similar questions