Biology, asked by nirmalchandna71, 2 months ago

जीर्णता किसे कहते है लिखिए​

Answers

Answered by prashilsukhdeve0
0

Answer:

जीवों में उम्र के साथ होने वाली ह्रासी परिवर्तनों को जीर्णता कहते । बीजों के निर्माण से अंकुरण तक के काल को बीज प्रसुप्ति कहते हैं ।

Answered by shishir303
0

जीर्णता से तात्पर्य किसी प्राणी या वस्तु आदि की उस अवस्था से है, जिसमें वह अपनी संपूर्ण कार्यक्षमता को प्राप्त कर लेने के बाद निचले स्तर अर्थात सक्षमता से असक्षमता की ओर बढ़ने लगती है।

व्याख्या :

जीर्णता किसी प्राणी या वस्तु की कार्य क्षमता को निरंतर कम होते की अवस्था है।

  • हर वस्तु या प्राणी का एक निश्चित जीवनकाल होता है। अपने जीवन काल में वह कार्य क्षमता के उच्चतम स्तर तक पहुंचने के बाद ढलान की ओर बढ़ने लगता है, अर्थात उसकी कार्यक्षमता और शारीरिक स्थिति धीरे-धीरे कम होने लगती है। ऐसी स्थिति में एक स्थिति ऐसी आती है, जब वह एकदम कमजोर हो जाता है। उसकी कार्यक्षमता लगभग न के बराबर या बेहद कम हो जाती है, यही वस्तु या व्यक्ति की जीर्णता है।
Similar questions