Hindi, asked by yaduvanshikajal918, 1 month ago

जूस पाठ के अनुसार लेखक खेतों में अकेला क्यों रहना चाहता था​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ ‘जूझ’ पाठ के अनुसार लेखक खेतों में अकेला क्यों रहना चाहता था​ ?

✎...

लेखक ‘जूझ’ पाठ के अनुसार लेखक खेतों में अकेला इसलिए रहना चाहता थात ताकि वह अकेले रहकर अधिक से अधिक कविताओं की रचना कर सकें। लेखक को जब उसके पिता ने जबरदस्ती खेतों में पढ़ाई छुड़वा कर जबरदस्ती खेतों में काम करने के लिए विवश किया तो लेखक ने खेतों में अकेलेपन को काटने के लिए कविताओं का सहारा लिया। धीरे-धीरे उसे कविताओं में रुचि होने लगी, अब उसे खेतों में अकेला रहना अच्छा लगता था, ताकि वह अधिक से अधिक कविताओं की रचना कर सके और कोई उसे टोके नही।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼

"जूझ" पाठ के पात्र 'दत्ताजी राव देसाई' ने लेखक के जीवन को कैसे प्रभावित किया? उदाहरण सहित उत्तर दीजिए।

https://brainly.in/question/24883518

आपके खयाल से पढाई - लिखाई के संबंध में लेखक और दत्ता जी राव का रवैया सही था या लेखक के पिता का ? तर्क सहित उत्तर दें।

https://brainly.in/question/15411621

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions