Hindi, asked by anshu123472, 8 months ago

जिस समास का पूर्वपद(पहलापद) प्रधान हो,

उसे कौन-सा समास कहते है ?

(A) संबंध तत्पुरुष (B) कर्मधारय

(C) अव्ययीभाव (D) द्वंद्व​

Answers

Answered by mrityunjaypathak84
15

Answer:

(c) अव्ययीभाव समासin this first is main

Answered by vishakasaxenasl
1

Answer:

सही जवाब है विकल्प (c)

अव्ययीभाव समास

Explanation:

जिस समास का पूर्वपद(पहलापद) प्रधान हो. उसे अव्ययीभाव समास कहते है |

इसके अतिरिक्त इसमें समस्त पद क्रिया विशेषण अव्यय रहता है जिसका अर्थ है  समस्त पद को लिंग या वचन के आधार पर परिवर्तित नहीं किया जा सकता।

इसके दो प्रकार हैं:

  1. अव्यय पद पूर्व अव्ययीभाव समास
  2. नाम पद पूर्व अव्ययीभाव समास

उदाहरण के लिए:

  • अकारण = बिना कारण के
  • प्रत्यारोप = आरोप के बदले आरोप
  • निरोग = रोग से रहित

#SPJ3

Similar questions