Sociology, asked by asmaul5343, 1 year ago

जिस तरह का विकास अधिकतर देशों में अपनाया जा रहा है उससे पड़ने वाले सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभावों की चर्चा कीजिए।

Answers

Answered by raman4199
5

Answer:

This is due the good facilities and development of those countries.

Answered by nikitasingh79
14

Answer with Explanation:

जिस तरह का विकास अधिकतर देशों में अपनाया जा रहा है उससे समाज को काफी हानि उठानी पड़ रही है। बड़े-बड़े बांधों के निर्माण से तथा खनन कार्यों से बड़ी संख्या में लोगों को बेघर होना पड़ा है। लाखों की संख्या में लोग बेरोज़गार हो रहे हैं। ग्रामीण लोग अपने पारिवारिक व्यवसाय को भूलते जा रहे हैं तथा विद्यमान संस्कृतियों का विनाश होता जा रहा है।

पर्यावरणीय प्रभाव :  

  • सुनामी तूफान में जो जान माल की हानि हुई, वह तटीय वनों की कटाई एवं समुद्र तट के निकट वाणिज्यिक उद्यमों के स्थापित होने के कारण हुई थी।  
  • वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के कारण भूमंडल तापमान बढ़ा रहा है।
  • नदी और तलाब सूखने के कारण पानी की समस्या बढ़ गई है ।  
  • विकास के लिए ऊर्जा का अंधाधुंध प्रयोग हो रहा है जिससे कोयला और पेट्रोलियम की कमी होनी शुरू हो गई है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

आप 'विकास' से क्या समझते हैं? क्या 'विकास' की प्रचलित परिभाषा से समाज के सभी वर्गों को लाभ होता है?

https://brainly.in/question/11843422

विकास की प्रक्रिया ने किन नए अधिकारों के दावों को जन्म दिया है?  

https://brainly.in/question/11843407

Similar questions