जिस वाक्य में एक उद्देश्य एवं एक विधेय होता है, वह कौन सा वाक्य होता है? *
1 point
समूह वाक्य
मिश्र वाक्य
संयुक्त वाक्य
सरल वाक्य
Answers
Answer:
Saral vakya is the right answer
Answer:
(d) सरल वाक्य
Explanation:
सही विकल्प के लिए स्पष्टीकरण:
(d) सरल वाक्य
ऐसे वाक्य जिनमें एक ही क्रिया एवं एक ही कर्ता होता है या जिस वाक्य में एक ही उद्देश्य एवं एक ही विधेय होता है, वे वाक्य सरल वाक्य कहलाते हैं । इसमें कर्ता एक से अधिक हो सकते हैं लेकिन मुख्य क्रिया एक ही होगी ।
उदाहरण:
- राकेश पढ़ता है ।
- कमला और विमला मंदिर जाती हैं ।
गलत विकल्पों के लिए स्पष्टीकरण:
(a) समूह वाक्य
एक जगह एकत्रित बहुत सी वस्तुएँ जो एक ईकाई के रूप में हों|
उदाहरण:
- हाथियों का समूह जंगल से गुजर रहा था ।
(b) मिश्र वाक्य
जिस वाक्य में एक से अधिक वाक्य मिले हों, किन्तु एक प्रधान उपवाक्य तथा शेष आश्रित उपवाक्य हों, मिश्रित वाक्य कहलाता है ।
उदाहरण:
- वह औरत जो पार्क में बैठी हैं मेरी मौसी हैं ।
(c) संयुक्त वाक्य
जिस वाक्य में दो या दो से अधिक उपवाक्य मिले हों, परन्तु सभी वाक्य प्रधान हो तो ऐसे वाक्य को संयुक्त वाक्य कहते है ।
उदाहरण:
- वह सुबह आगरा गया और शाम को लौट आया।
इसलिए, विकल्प (d) सही है।
For more similar reference:
https://brainly.in/question/23405653
https://brainly.in/question/14893258
#SPJ3