जिसका आचरण अच्छा हो please
Answers
Answer:
Concept:
“कम-से-कम शब्दों में अधिकाधिक भाव या विचार अभिव्यक्त करना अच्छे लेखक अथवा वक्ता का गुण है।
Find:
जिसका आचरण अच्छा हो
Given:
जिसका आचरण अच्छा हो
Explanation:
जिसका आचरण अच्छा हो - सदाचारी
हिंदी शब्दों में अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। अर्थात हिंदी भाषा में कई शब्दों की जगह पर एक शब्द बोलकर भाषा को प्रभावशाली बनाया जा सकता है। हिंदी भाषा में अनेक शब्दों में एक शब्द का प्रयोग करने से वाक्य के भाव को पता लगाया जा सकता है।
समास, तद्धित और कृदंत प्रत्ययों को एक शब्द के रूप में संछिप्त किया जा सकता है। मूल वाक्यांश या वाक्य के शब्दों के •अनुसार एक शब्द का निर्माण किया जाना चाहिए। वाक्यांशों का संक्षेप में सामासिक पद का भी रूप दिया जाता जाता है। कुछ ऐसे शब्द भी हैं जो अपने आप में एक वाक्य में पूरा अर्थ रखता है।
ऐसा कहा गया है- “कम-से-कम शब्दों में अधिकाधिक भाव या विचार अभिव्यक्त करना अच्छे लेखक अथवा वक्ता का गुण है। इसके लिए ऐसे शब्दों का ज्ञान आवश्यक है जो विभिन्न वाक्यांशों या शब्द- समूहों का अर्थ देते हों। ऐसे शब्दों के प्रयोग से कृति में कसावट आती है और अभिव्यक्ति प्रभावशाली होती है।
एक उदाहरण द्वारा इस बात को और स्पष्टतापूर्वक समझा जा सकता है यह बात सहन न करने योग्य है' की जगह पर 'यह बात असह्य है' ज्यादा गठा हुआ और प्रभावशाली लगता है। इस प्रकार के शब्दों की रचना उपसर्ग-प्रत्यय एवं समास की सहायता से की जाती है। हम पहले ही चर्चा कर चुके हैं कि उपसर्ग प्रत्यय एवं समास की सहायता से नये शब्द बनाए जाते हैं।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द-
• अनेक शब्द - एक शब्द
• जो क्षमा न किया जा सके - अक्षम्य
• जहाँ पहुँचा न जा सके- अगम्य
• जिसका जन्म बाद / पीछे हुआ हो - अनुज
#SPJ2