Hindi, asked by rupamjha993510, 10 months ago

"जिसके हृदय में ममता ना हो"Vakyansh ke liye ek shabd​

Answers

Answered by shishir303
0

जिसके हृदय में ममता ना हो। (अनेक शब्द के लिए एक शब्द)

जिसके हृदय में ममता ना हो : निर्मम

कुछ और शब्द..

जिसका हृदय में ममता हो : ममत्व

सिर से पैर तक : आपादमस्तक

पूजा पाठ करने वाला : पुजारी

इस लोक से सम्बन्ध :  ऐहलौकिक

जंगल की आग : दावानल

मेधा संपन्न व्यक्ति : मेधावी

अपनी इच्छा से कार्य करने वाला : इच्छाधारी

विधान के अनुकूल : वैधानिक या वैध

जिसके समान दूसरा न हो : अनुपम

जो पहले नहीं हुआ : अभूतपूर्व

याचना करने वाला : याचक

व्याख्या :

अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है।

Similar questions