Hindi, asked by manish181989, 10 months ago

जिसका कभी नाश न हो।
(1) अपनाश
(2) निरामिष
(3) अटल
(4) अविनाशी
(5) सर्व व्यापक


कम बोलने वाला
(1) मिठबोला
(2) समदर्शी
(3) मृदुभाषी
(4) संयमित
(5) मितभाषी​

Answers

Answered by Priatouri
6

अविनाशी, मितभाषी

Explanation:

अनेक शब्दों के बदले आने वाले एक शब्द को वाक्यांश के लिए एक शब्द या अनेक शब्दों के लिए एक शब्द कहा जाता है। इन शब्दों के उपयोग से भाषा में सरलता आती है और यह किसी एक विस्तृत वाक्य को बहुत संकुचित वाक्य में परिवर्तित कर देते हैं।  

इन वाक्यांश के लिए एक शब्द के उदाहरण कुछ इस प्रकार से है:

जिसका अंत ना हो = अनंत

जिसका कोई सीमा न हो = असीम

जिसके खंड नहीं होते = अखंड

जिसका मिलना सरल हो = सुलभ।

इसी प्रकार दिए गए वाक्यांश जिसका कभी नाश ना हो के लिए एक शब्द अविनाशी और कम बोलने वाले को मितभाषी कहा जाएगा।

और अधिक जाने

https://brainly.in/question/12657830

Answered by siirimv
1

Answer:

अटल

समदर्शी

शुक्रिया

thank you

Similar questions