Hindi, asked by Tarakanta, 5 months ago

जिसके लिए काम किया जाता है उसे कौन सा कारक कहते हैं​

Answers

Answered by amishkumar033
5

karm. ko. rightbdhfhft

Answered by Vikramjeeth
3

Explanation:

जिसके लिए काम किया जाता है उससे संप्रदान कारक कहते हैं l

  • आप यही याद रखिए कि जिस भी वाक्य में "के लिए" शब्द आता है तो समझ जाइए कि वह संप्रदान कारक है

संप्रदान = को, के लिए

*संप्रदान कारक के बारे में कुछ और जानकारियां

सम्प्रदान कारक की परिभाषा:

सम्प्रदान का अर्थ ‘देना’ होता है। जब वाक्य में किसी को कुछ दिया जाए या किसी के लिए कुछ किया जाए तो वहां पर सम्प्रदान कारक होता है। सम्प्रदान कारक के विभक्ति चिन्ह के लिए या को हैं।

सम्प्रदान कारक के उदाहरण:

  • नरेश मीना के लिए फल लाया है।

ऊपर दिए गए वाक्य में जैसा कि आप देख सकते हैं, के लिए चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है। इससे हमें पता चल रहा है कि किसी के लिए काम किया जा रहा है।

जब किसी के लिए काम किया जाता है तो तब वहां सम्प्रदान कारक होता है। अतः यह उदाहरण भी सम्प्रदान कारक के अंतर्गत आएगा।

  • विकास तुषार को किताबें देता है।

जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं कि को विभक्ति चिन्ह का प्रयोग करता है। यह चिन्ह बताता है कि किसी ने किसी को कुछ दिया है।

यहाँ विकास ने तुषार को किताबें दी हैं। जैसा कि हमें पता है कि जब किसी को कुछ दिया जाता है तो वहां सम्प्रदान कारक होता है।

  • भूखे के लिए रोटी लाओ।

जैसा कि आप ऊपर दिए गए वाक्य में देख सकते हैं कि के लिए विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है। यह चिन्ह हमें बताता है कि किसी के लिए काम किया जा रहा है।

एवं जब किसी के लिए काम किया जाता है तो वहां सम्प्रदान कारक होता है। यहाँ पर भूखे के लिए रोटी लायी जा रही है। अतः यह उदाहरण सम्प्रदान कारक के अंतर्गत आएगा।

सम्प्रदान कारक के कुछ अन्य उदाहरण :

  1. मेरे लिए खाना लेकर आओ।
  2. माँ अपने बच्चे के लिए दूध लेकर आई।
  3. विकास ने तुषार को गाडी दी।
  4. मैं हिमालय को जा रहा हूँ।
  5. रमेश मेरे लिए कोई उपहार लाया है।
  6. साहिल ब्राह्मण को दान देता है।
  7. वह मेरे लिए चाय बना रहा है।

Hope it helps you.

Be Brainly !

Similar questions