Hindi, asked by dimpysharmajan, 5 hours ago

जिसमें स्वदेश का मान भरा

आजादी का अभिमान भरा

जो निर्णय पथ पर बढ़ जाए

जो महाप्रलय में मुसकाए

जो अंतीतं दम तक रहे डटे

दे दीए प्राण , पर नहीं हटे

जो देश-राष्ट्र की वेदी पर

देकर मस्तक हो गए अमर

ये रक्त - ततलक – भारत - ललाट !

उनको मेरा पहला प्रणाम ।
उत्तर दीजिये

(ग) कवि की श्रद्धा किन वीरों के प्रति है ? ​

Answers

Answered by sonunimbajiwakode
8

Answer:

कवि की श्रद्धा उन वीरों के प्रति है, जो मृत्यु से नहीं घबराते, अपनी हुंकार से विश्व को कैंपा देते हैं तथा जिनके साहस और वीरता की कीर्ति धरती पर फैली हुई है।

Explanation:

please Mark as Brainlist

Answered by 16mis2982
1

उत्तर -

 कवि की श्रद्धा उन वीरों के प्रति है, जो मृत्यु से नहीं घबराते, अपनी हुंकार से विश्व को कैंपा देते हैं तथा जिनके साहस और वीरता की कीर्ति धरती पर फैली हुई है।

Similar questions