Sociology, asked by ammy6109, 1 year ago

‘जाति एक बंद वर्ग है’ यह कथन किसका है?
(अ) पेज
(ब) मजूमदार
(स) केतकर
(द) कोई भी नहीं

Answers

Answered by Anonymous
11

i think option b......

Answered by franktheruler
0

जाति एक बंद वर्ग है’ यह कथन मजूमदार का है

विकल्प ( )

  • जाति एक बंद वर्ग है यह कथन डी . एन. मजूमदार ने कहा है।
  • मजूमदार और मदानी ने अपनी पुस्तक में यह कथन लिखा है ।
  • जाति एक बंद वर्ग है इसका अर्थ है कि भारतीय जाति व्यवस्था में जाति बदलना या किसी अन्य जाति में शामिल होना संभव नहीं है। यह एक बंद वर्ग के समान है जिसमें से बाहर निकलना संभव नहीं है। बाहर निकाल कर किसी और और जाति वर्ग में सम्मिलित होना संभव नहीं है। इसमें कोई बाहर से आकर भी शामिल नहीं हो सकता।

#SPJ3

और जानें

https://brainly.in/question/26620664

https://brainly.in/question/9606019

Similar questions