जितेन नार्गे की जीप में किसकी तस्वीर लगी हुई थी? *
जितेन
दलाई लामा
कुंजतेक
बम्सन
Answers
Answered by
0
सही जवाब है,
दलाई लामा
व्याख्या :
जितेन नार्गे की जीप में दलाई लामा की तस्वीर लगी हुई थी।
‘साना साना हाथ जोड़ि’ पाठ में लेकर का मधु कांकरिया सिक्किम की यात्रा करती हैं। जहां पर उनके लिए गाइड का काम जितेन नागथोर्पे नामक युवक करता है। जितेन लेखिका को सिक्किम की अनेक विशेषताओं के बारे में बताता है।
लेखिका जब जितेन के साथ जीप में बैठी तो लेखिका ने जीप में दलाई लामा की तस्वीर लगी देखी।
लेखिका जब जीप मे थी तो जितेन ने एक जगह की ऊँगली करके यह बताया कि ये इस जगह को खेदुम कहते हैं। यहाँ देवी देवताओं का निवास है। ये पूरा एक किलोमीटर का एरिया पवित्र है। यहाँ पर गंदगी करना मना है। जो भी यहाँ पर गंदगी करेगा वो मर जायेगा।
Similar questions