Hindi, asked by Harsimran741, 11 months ago

• जात्र्या भीड़ में रहकर भी अकेला महसूस कर रहा था। क्या तुम्हारे साथ भी कभी ऐसा हुआ है?
• अपनी जगह छोड़कर दूर नई जगह जाकर रहना कैसा लगता होगा?
• जात्र्या जैसे परिवार बड़े शहरों में क्यों आते होंगे?
• क्या तुमने ऐसे बच्चों को देखा है जो पढ़ने के साथ काम पर भी जाते हैं?
• ये बच्चे किस तरह के काम करते हैं? क्यों करने पड़ते होंगे?

Answers

Answered by shishir303
1

जात्र्या भीड़ में रहकर भी अकेला महसूस कर रहा था। क्या तुम्हारे साथ भी कभी ऐसा हुआ है?

▬ हाँ, कभी-कभी हम भी भीड़ में अकेला महसूस करते हैं। जब हमारे चारों तरफ ढेर सारी भीड़ होती है लेकिन इस भीड़ में हमारा कोई भी अपना हमारे पास नहीं होता, तब हम भीड़ में अकेला महसूस करते हैं। हमारे साथ भी एक बार ऐसा हुआ जब हम दूसरे शहर में गए।तब कहने को तो हमारे चारों तरफ बहुत बड़ी भीड़ थी, लेकिन हम खुद को अकेला महसूस कर रहे थे।

अपनी जगह छोड़कर दूर नई जगह जाकर रहना कैसा लगता होगा?

▬  अपनी जगह छोड़कर दूसरी जगह पर जाने का विचार मन में एक खुशी का भाव भर देता है, क्योंकि नही जगह, नये लोग, जीवन की नयी शुरुआत ये सब बाते मन में एक उमंग पैदा कर देती हैं।

जात्र्या जैसे परिवार बड़े शहरों में क्यों आते होंगे?

▬ जत्रा जैसे परिवार बड़े शहरों में अपने आजीविका की तलाश में आते हैं।

क्या तुमने ऐसे बच्चों को देखा है जो पढ़ने के साथ काम पर भी जाते हैं?

▬ हाँ, हमने बहुत से ऐसे बच्चों को देखा है जो पढ़ाई करने के साथ-साथ काम पर भी जाते हैं। ऐसे बच्चों का परिवार बड़ा गरीब होता है। उनके माता-पिता के पास अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने लायक पैसे नही होते। इस हालत में ऐसे बच्चों को पढ़ाई करने के साथ-साथ काम पर भी जाना पड़ता है।

ये बच्चे किस तरह के काम करते हैं? क्यों करने पड़ते होंगे?

▬ ऐसे बच्चे अक्सर किसी परचून या किराने की दुकान पर काम करते हैं या फिर कचरा बीनने का काम, होटलों में बर्तन तथा साफ सफाई का काम, चाय की दुकानों में चाय पहुंचाने का काम आदि करते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“जायें तो जायें कहाँ”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 18)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• तुमने शहर की किसी बस्ती को हटाने के बारे में सुना या पढ़ा है? तुम्हें इसके बारे में कैसा लगता है?

• नौकरी में तबादला होने पर भी अपने रहने की जगह से दूर जाना पड़ता है। तब कैसा लगता है?

https://brainly.in/question/16031408

• कुछ लोग ऐसा सोचते हैं - "शहरी लोग गंदगी नहीं फैलाते। शहर का गंद तो झुग्गी-झोंपड़ियों से है।" तुम्हें क्या लगता है-आपस में बात करो, बहस करो।

https://brainly.in/question/16031664

Similar questions