• जहाँ बाँध बनता है, वहाँ के लोगों को क्या-क्या परेशानियाँ होती होंगी?
• खेड़ी गाँव और जात्र्या के सपनों के नए गाँव के चित्र अपनी कॉपी में बनाओ। अपने साथी का चित्र भी देखो। उनमें अंतर ढूँढ़ो।
Answers
◉ जहाँ बाँध बनता है, वहाँ के लोगों को क्या-क्या परेशानियाँ होती होंगी?
▬ जहाँ बाँध बनता है। वहाँ लोगों को निम्नलिखित तरह की परेशानियां हो सकती हैं।
- वहाँ के लोगों को अपनी जगह से विस्थापित होना पड़ता है।
- वहाँ के लोगों के रोजगार का साधन छिन जाता है।
- इन लोगों को अपना घर अपना, गांव छोड़कर नई जगह जाना पड़ता है और फिर नए सिरे से अपने जीवन को व्यवस्थित करना पड़ता है।
- लोगों का अपने मूल जगह से एक मानसिक लगाव होता है और उन्हें अपने इस मानसिक लगाव को भूलकर कठोर मन से उस जगह को छोड़ना पड़ता है।
- नई जगह पर बसना आसान नहीं होता।
◉ खेड़ी गाँव और जात्र्या के सपनों के नए गाँव के चित्र अपनी कॉपी में बनाओ। अपने साथी का चित्र भी देखो। उनमें अंतर ढूँढ़ो।
▬ यह एक प्रायोगिक कार्य है, विद्यार्थी लोग अपनी कल्पनाशीलता के आधार पर स्वयं करें।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“जायें तो जायें कहाँ”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 18)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• खेड़ी गाँव में बच्चे क्या-क्या सीखते थे?
• तुम अपने बड़ों से क्या-क्या सीखते हो?
• जिन चीजों का ज्ञान जात्र्या को खेड़ी में हासिल हुआ, उनमें से कितना उन्हें मुंबई में काम आया होगा?
• क्या तुम हर रोज़ पक्षियों की आवाजें सुनते हो? कौन-कौन से?
• क्या तुम किसी पक्षी की आवाज़ की नकल कर सकते हो? करके दिखाओ।
• तुम रोज़ ऐसी कौन-सी आवाजें सुनते हो, जो खेड़ी के लोग नहीं सुनते होंगे
• क्या तुमने सन्नाटा महसूस किया है? कब और कहाँ?
https://brainly.in/question/16031404
• जात्र्या के गाँव के कई लोगों को अपने जंगल-ज़मीन छोड़ना मंजूर न था। ऐसा क्यों? न चाहते हुए भी उन्हें अपना गाँव छोड़ना ही पड़ा। सोचो क्यों?
• जात्र्या के खेड़ी के परिवार में कितने लोग थे? जात्र्या जब अपने परिवार के बारे में सोचता तो उसके मन में कौन-कौन आता?
• अपने परिवार के बारे में सोचते हो तो तुम्हारे मन में कौन-कौन आता है?
• क्या तुमने ऐसे लोगों के बारे में सुना है, जो अपनी पुरानी जगह से हटना पसंद नहीं करते? उनकी कुछ बातें बताओ।
• क्या तुम कोई ऐसी जगह जानते हो, जहाँ स्कूल है ही नहीं?
https://brainly.in/question/16031413