Hindi, asked by irafathima4088, 10 months ago

• जहाँ बाँध बनता है, वहाँ के लोगों को क्या-क्या परेशानियाँ होती होंगी?
• खेड़ी गाँव और जात्र्या के सपनों के नए गाँव के चित्र अपनी कॉपी में बनाओ। अपने साथी का चित्र भी देखो। उनमें अंतर ढूँढ़ो।

Answers

Answered by shishir303
0

◉  जहाँ बाँध बनता है, वहाँ के लोगों को क्या-क्या परेशानियाँ होती होंगी?

▬ जहाँ बाँध बनता है। वहाँ लोगों को निम्नलिखित तरह की परेशानियां हो सकती हैं।

  • वहाँ के लोगों को अपनी जगह से विस्थापित होना पड़ता है।
  • वहाँ के लोगों के रोजगार का साधन छिन जाता है।
  • इन लोगों को अपना घर अपना, गांव छोड़कर नई जगह जाना पड़ता है और फिर नए सिरे से अपने जीवन को व्यवस्थित करना पड़ता है।
  • लोगों का अपने मूल जगह से एक मानसिक लगाव होता है और उन्हें अपने इस मानसिक लगाव को भूलकर कठोर मन से उस जगह को छोड़ना पड़ता है।
  • नई जगह पर बसना आसान नहीं होता।

खेड़ी गाँव और जात्र्या के सपनों के नए गाँव के चित्र अपनी कॉपी में बनाओ। अपने साथी का चित्र भी देखो। उनमें अंतर ढूँढ़ो।

यह एक प्रायोगिक कार्य है, विद्यार्थी लोग अपनी कल्पनाशीलता के आधार पर स्वयं करें।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“जायें तो जायें कहाँ”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 18)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• खेड़ी गाँव में बच्चे क्या-क्या सीखते थे?  

• तुम अपने बड़ों से क्या-क्या सीखते हो?  

• जिन चीजों का ज्ञान जात्र्या को खेड़ी में हासिल हुआ, उनमें से कितना उन्हें मुंबई में काम आया होगा?  

• क्या तुम हर रोज़ पक्षियों की आवाजें सुनते हो? कौन-कौन से?  

• क्या तुम किसी पक्षी की आवाज़ की नकल कर सकते हो? करके दिखाओ।  

• तुम रोज़ ऐसी कौन-सी आवाजें सुनते हो, जो खेड़ी के लोग नहीं सुनते होंगे

• क्या तुमने सन्नाटा महसूस किया है? कब और कहाँ?  

https://brainly.in/question/16031404  

• जात्र्या के गाँव के कई लोगों को अपने जंगल-ज़मीन छोड़ना मंजूर न था। ऐसा क्यों? न चाहते हुए भी उन्हें अपना गाँव छोड़ना ही पड़ा। सोचो क्यों?

• जात्र्या के खेड़ी के परिवार में कितने लोग थे? जात्र्या जब अपने परिवार के बारे में सोचता तो उसके मन में कौन-कौन आता?

• अपने परिवार के बारे में सोचते हो तो तुम्हारे मन में कौन-कौन आता है?

• क्या तुमने ऐसे लोगों के बारे में सुना है, जो अपनी पुरानी जगह से हटना पसंद नहीं करते? उनकी कुछ बातें बताओ।

• क्या तुम कोई ऐसी जगह जानते हो, जहाँ स्कूल है ही नहीं?

https://brainly.in/question/16031413

Similar questions