Hindi, asked by avika1176, 10 months ago

• लड़कियों को पढ़ाई, खेल या उनकी पसंद के कामों से रोका जाए तो क्या होगा?
• अगर तुम्हें किसी खेल या ड्रामे में शामिल होने से रोका जाए तो तुम्हें कैसा लगेगा?
• खेल के क्षेत्र में तुमने किन-किन महिला खिलाड़ियों के बारे में सुना है? कौन-कौन और किस खेल में हैं? • तुमने खेल के अलावा और किस क्षेत्र में पहचान बनाने वाली महिलाओं के बारे में सुना है?
• तुम्हें क्या लगता है कि पहचान बनाने वाली महिलाओं के नाम पुरुष या लड़कों के नामों की अपेक्षा कम जाने जाते हैं? ऐसा क्यों?
• अगर सभी लड़कियों को खेल या ड्रामे का मौका न दिया जाए तो ऐसी दुनिया तुम्हें कैसी लगेगी? ऐसा ही सभी लड़कों के साथ हो तो तुम्हें कैसा लगेगा?
• क्या तुम किसी लड़की या महिला को जानते हो, जिसके जैसा तुम बनना चाहते हो? (फ़िल्म एक्टर और मॉडल छोड़कर कुछ और सोचो।)

Answers

Answered by shishir303
1

लड़कियों को पढ़ाई, खेल या उनकी पसंद के कामों से रोका जाए तो क्या होगा?

▬ लड़कियों को पढ़ाई या उनके किसी भी पसंद के काम करने से रोक दिया जाए तो इससे समाज में असमानता का भाव आएगा और कई तरह की विसंगतियां पैदा हो जाएंगी। किसी भी समाज की उन्नति के लिए लड़के और लड़की दोनों का उन्नत होना जरूरी है।

अगर तुम्हें किसी खेल या ड्रामे में शामिल होने से रोका जाए तो तुम्हें कैसा लगेगा?

▬ अगर हमें किसी खेल यात्रा में में शामिल होने से रोक दिया जाए तो हमें अच्छा नहीं लगेगा।

खेल के क्षेत्र में तुमने किन-किन महिला खिलाड़ियों के बारे में सुना है? कौन-कौन और किस खेल में हैं?

खेल के क्षेत्र में हमने अनेक महिला खिलाड़ियों का नाम सुना है, जिनका विवरण इस प्रकार है...

पीटी उषा — धावक

साइना नेहवाल — बैडमिंटन

सानिया मिर्जा — टेनिस

गीता फोगाट —  कुश्ती

कर्णम मल्लेश्वरी — भारत्तोलन

हिमा दास — धावक

दीपा करमाकर — जिमनास्टिक

तुमने खेल के अलावा और किस क्षेत्र में पहचान बनाने वाली महिलाओं के बारे में सुना है?

▬ हमने खेल के अलावा अन्य अनेक क्षेत्रों में पहचान बनाने वाली महिलाओं के नाम सुने हैं। जैसे कि...

अंतरिक्ष क्षेत्र में कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स,

पुलिस के क्षेत्र में किरण बेदी,

लेखन के क्षेत्र में महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान व अमृता प्रीतम।

अभिनय क्षेत्र में अनेक अभिनेत्रियां जैसे हेमा मालिनी, रेखा, मीनकुमारी

गायन के क्षेत्र में अलका याग्निक व कविता कृष्णमूर्ति

तुम्हें क्या लगता है कि पहचान बनाने वाली महिलाओं के नाम पुरुष या लड़कों के नामों की अपेक्षा कम जाने जाते हैं? ऐसा क्यों?

▬ नहीं, हमें ऐसा नहीं लगता। पहचान बनाने वाली महिलाओं के नाम पुरुष के समान और कुछ कुछ मामलों में उनसे भी ज्यादा जाने जाते हैं। केवल अपने काम के ऊपर फोकस होना चाहिए। कोई भी महिला अगर अच्छा काम करेगी तो उसका नाम भी पुरुष के समान होगा।

अगर सभी लड़कियों को खेल या ड्रामे का मौका न दिया जाए तो ऐसी दुनिया तुम्हें कैसी लगेगी? ऐसा ही सभी लड़कों के साथ हो तो तुम्हें कैसा लगेगा?

▬  ऐसी दुनिया बि्लकुल नीरस. आधी-अधूरी और पिछड़ी हुई इकाई नजर आएगी

क्या तुम किसी लड़की या महिला को जानते हो, जिसके जैसा तुम बनना चाहते हो? (फ़िल्म एक्टर और मॉडल छोड़कर कुछ और सोचो।

▬ हाँ, हमने मदर टेरेसा का नाम सुना है, और हम उनके जैसा बनना चाहते हैं। दूसरों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कपना चाहिये।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“फांद ली दीवार”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 17)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• क्या तुमने या तुम्हारे किसी दोस्त ने कभी अपने स्कूल, क्लास या मोहल्ले की टीम में खेला है? किसके साथ? कौन-सा खेल?  

• टीम के लिए खेलना या अपने लिए खेलने में क्या अंतर है? तुम्हें क्या अच्छा लगता है? क्यों?  

• तुम्हारी टीम अफ़साना के शोलापुर वाली टीम जैसी है या नागपाड़ा की टीम जैसी? क्यों?  

• टीम में रहते हुए भी टीम के लिए खेलना या सिर्फ अपने लिए खेलने में से तुम्हें क्या अच्छा लगता है? क्यों?  

https://brainly.in/question/16031151  

• अपने स्कूल या इलाके की तरफ़ से तुमने किसी खेल या प्रतियोगिता में कभी हिस्सा लिया है? तब तुम्हें कैसा लगा?

• क्या तुम खेलने के लिए दूसरी जगह गए थे? कैसी थी वह जगह? तुम्हें दूसरी जगह जाना कैसा लगा?

• क्या तुमने भारत और दूसरे देशों के बीच कोई मैच देखे हैं? कौन-से?

• हम भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, उन्हें चाहते हैं। ऐसा क्यों होता है? क्या किसी और खेल के भारतीय खिलाड़ियों को भी ऐसे ही सब जानते और चाहते हैं? (हाँ या नहीं)। तुम्हें इसके बारे में क्या लगता है? जैसे भारत के फुटबॉल या कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को तुम पहचानते हो?

https://brainly.in/question/16031144

Similar questions