Hindi, asked by vkaur81, 10 months ago

जातिवाचक संज्ञा के 2 उपभेद कौन-कौन से हैं नाम तथा उदाहरण लिखिए​

Answers

Answered by ananyasangwan05
4

जातिवाचक संज्ञा के दो उपभेद हैं -

1. द्रव्यवाचक संज्ञा - जिन संज्ञा शब्दों से किसी पदार्थ या धातु का बोध हो, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है।

जैसे - दूध, घी, गेहूँ, सोना, चाँदी, उन, पानी आदि

2. समूहवाचक संज्ञा - जो शब्द किसी समूह या समुदाय का बोध कराते है, उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे - भीड़, मैला, कक्षा, समिति, झुंड आदि

Answered by bandanakum87
0

द्रव्यवाचक संज्ञा - जिन संत्रा गब्दों से किसी पदार्थ या धातु का बोध हो, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-दूध, घी, गेहूँ, सोना, चाँदी, पानी आदि

समूहवाचक संधा-बी हाब्द किसी समूह या समुदाय का बोध कराते है उन्हं समूहवाचक संज्ञा कहते है। जैसे-भीड़ मेला, कक्षा, झुंड आदि

Similar questions