१) जातिवाचक संज्ञा-
२)व्यक्तिवाचक संज्ञा-
। ३)भावाचक संज्ञा
III) नीचे दिये गये शब्दों के तद्भव शब्द लिखिए:-
१) अग्नि-
Answers
Answered by
16
Answer:
१) अग्नि-भावाचक संज्ञा
MARK ME BRAINLIEST
Answered by
1
Answer:
१) जातिवाचक संज्ञा= जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं
जैसे- मोबाइल, टीवी ,कंप्यूटर, आदमी, जानवर ,गांव ,स्कूल, नदी।
२) व्यक्तिवाचक संज्ञा= किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाले संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती है
जैसे- वस्तु ,रामायण, बाइबल ,कुरान आदि।
३) भाववाचक संज्ञा= जो शब्द किसी चीज या पदार्थ की अवस्था दशा या भाव का बोध कराते हैं उन्हें भाव वाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे= बचपन, बुढ़ापा, जवानी, लंबाई ,मित्रता, चोरी , प्यास, भूख आदि।
(lll) अग्नि = आग
Explanation:
please mark as brainly
Similar questions