Hindi, asked by aastha0408, 1 year ago

जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी
ही शानदार होगी'- पंक्ति को चरितार्थ करते
लिपिबद्ध कीजिए​

Answers

Answered by bhatiamona
13

Answer:

जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी |

यह वाक्य बिलकुल सत्य है , जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी |

जितनी हम मन लगाकर मेहनत करेंगे हमें उतनी ही अच्छी सफलता और जीत शानदार होगी| जीवन में जो कार्य करना है वह पूरे जुनून, लगन एवं ईमानदारी से करना चाहिए , शुरुआत में सफलता न मिले लेकिन इसका मतलब यह नहीं है हम संघर्ष करना छोड़ दें | ऐसा नहीं है , मेहनत का फल हमेशा मिलता है |

जब हम अपने कार्य में सफल हो जाएंगे , कामयाबी अवश्य मिलेगी।  जितनी ज्यादा हम मेहनत करते और समय लगता है , बाद में जीत उतनी ही शानदार  होती है | इसलिए यह पंक्ति हमें  जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है | संघर्ष करने से हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते है |

Similar questions