जादू का खेल कौन दिखा रहा है पर्वत प्रदेश में पावस चैप्टर का है
Answers
O जादू का खेल कौन दिखा रहा है? (पर्वत प्रदेश में पावस)
► इंद्र देवता।
‘पर्वत प्रदेश में पावस’ में दिये वर्णन के अनुसार जादू का खेल इंद्र देवता दिखा रहे हैं।
कवि पंत जी कहते हैं कि वर्षा ऋतु में प्रकृति नित नए रूप बदलती रहती है, कभी अचानक घनघोर वर्षा होने लगती है तो कभी तेज धूप निकल आती है। वर्षा का जल पहाड़ों के नीचे इकट्ठा होकर एक तालाब का रूप धारण कर लेता है। वर्षा का यह स्वच्छ व निर्मल जल एक विशाल दर्पण के जैसा प्रतीत होता है। चारों तरफ अचानक काले-काले बादल छाने लगते हैं, तब ऐसा लगता है कि बादल रूपी पंख लगाकर पर्वत आसमान में उड़ना चाहते हों। चारों तरफ छाया कोहरा धुयें के जैसा लगता है और ऐसा प्रतीत होता है कि इंद्र देवता बादल रूपी यान पर बैठकर नए-नए जादू दिखाना चाहते हों।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
मेखलाकार शब्द का अर्थ क्या है? इस शब्द का प्रयोग क्यों किया गया है?(पर्वत प्रदेश में पावस, कक्षा 10)
https://brainly.in/question/8819905
.............................................................................................................................................
पर्वत प्रदेश में पावस' नामक कविता का सार अपने शब्दों में व्यक्त कीजिए I
https://brainly.in/question/14565551
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○